Basant Panchami 2024 Wishes: इस बार बसंत पंचमी 14 फरवरी को मनाया जा रहा है। इस दिन ज्ञान की देवी मां शारदे की पूजा अर्चना की जाती है। बंसत पंचमी वसंत ऋतु के आगमन पर मनाया जाता है। यह त्यौहार बिहार, उत्तर-प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पंजाब आदि में धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में आप भी बसंत पंचमी के आगमन पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई संदेश भेजें।
Basant Panchami 2024 Wishes: Make Basant Panchami special with these 5 messages
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग
आपको बसंत पंचमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
लेकर मौसम की बहार आया
बसंत ऋतु का त्यौहार आओ हम सब मिलके बनाएं
दिल में भर के उमंग और प्यार
सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं!
बहारो में बहार बसंत
मीठा मौसम
मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
हैप्पी बसंत पंचमी
मां सरस्वती का बसंत है त्यौहार
आपके जीवन में आए सदा बहार
सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार
आपको और आपके परिवार को बसंत पंचमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
सहस शील हृदय में भर दें,
जीवन त्याग से भर दें,
संयम सत्य स्नेह का वर दें,
मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दें,
बंसत पंचमी की शुभकामनाएं!